




दरभंगा :- दरभंगा,समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमरावअम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी -प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग बिरौल/बेनीपुर/दरभंगा-2/ दरभंगा-1, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन दरभंगा-1/ स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन बेनीपुर-2,बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड,कार्य प्रमंडल दरभंगा भवन निर्माण विभाग संरचना प्रमंडल दरभंगा,बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड दरभंगा,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रमंडल दरभंगा,पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल केवटी/दरभंगा,बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम दरभंगा प्रमंडल,लघु सिंचाई प्रमंडल दरभंगा,नगर विकास बुडको दरभंगा,जिला स्वास्थ्य समिति दरभंगा,बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड,जिला शिक्षा कार्यालय दरभंगा,पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बेनीपुर/दरभंगा, जिला कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।*
साथ ही उन्होंने नाबार्ड योजना पुल/सड़क अंतर्गत ली गई योजनाओं को पूर्ण कराने को कहा।
बैठक में सामुदायिक भवन,पंचायत सरकार भवन आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार,प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा निशांत कुमार एवं सभी संबंधित पदाधिकारीगण,अभियंता आदि उपस्थित थे।
डीपीआरओ दरभंगा।


