डीएमसी मजदूरों पर पुलिसिया दमन लोकतंत्र पर हमला की निंदा – माले  

 

आंदोलन के समर्थन में उतरेंगे एक्टू के घटक दल मांगे माने तक लड़ाई चलाने में एकजुटता प्रदर्शित 

 

कर्पूरी चौक पर 7 सितंबर को डीएमसीएच में समस्या पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा :_ माले

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_संबंध मजदूर विभाग की बैठक 4 सितंबर को विनोद मिश्र स्मृति भवन में हुई है। बैठक की अध्यक्षता नंदन सिंह ने किया। बैठक से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से डी एम सी दैनिक मजदूर आंदोलन को सम्मानजनक समझौता कर उनकी मांगों को हल किया जाए। साथ ही विगत दिनों आंदोलनरत मजदूरों पर पुलिसिया दमन निंदा करता है और लोकतांत्रिक तरीके से संचालित आंदोलन में अन्य मजदूर संगठन को शामिल होकर एकजुटता प्रदर्शित करने का आह्वान किया गया। बैठक में बोलते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि लोकतंत्र संविधान में वर्णित अधिकार के तहत मजदूर आंदोलन चल रहा है डबल इंजन सरकार को अविलंब वार्ता कर मांगों पर समाधान करना चाहिए। मजदूरों द्वारा जारी शांतिपूर्ण तरीके से संचालित आंदोलन के समर्थन में उतरेंगे मजदूर संगठन। भाजपा ने आउटशोर्शिंग पर मजदूरों को धकेलने वाला नीति के खिलाफ कार्यरत दैनिक मजदूरों को सरकारी नौकरी देने ,बकाया भुगतान करने तक आंदोलन में एकजुटता दिखाई जाएगी । डी एम सी दैनिक मजदूर 102 परिवार भुखमरी के स्थिति में आ गया है। अध्यक्षता करते हुए गोपगुट के संयोजक नंदन सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देकर समाधान की मांग करेगा। मजदूर आंदोलन के नेता योगेंद्र राम ने कहा कि आंदोलन कारी शांतिपूर्ण तरीके से अपना ज्ञापन स्थानीय विधायक ,मंत्री,सांसद को प्रदर्शन कर सौंपा जाएगा।बैठक में शनिचर पासवान,गंगा मंडल,शिवजी कामती ने भी विचार रखा । भाकपा माले ने डी एम सी एच में व्याप्त समस्या ,स्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने में dr स्टाफ नर्स बहाल करने पर ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई जाएगी और कर्पूरी चौक पर धरना 7 सितंबर को देने का फैसला लिया है उसमे नागरिक समाज को शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *