डी ए पी के किल्लत के लिए मोदी नीतीश की डबल इंजन सरकार जिम्मेवार – किसान महासभा
बहादुरपुर/दरभंगा :_डीएपी खाद के भयंकर किल्लत व कालाबाजारी के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा के दरभंगा जिला परिषद के बैनर तले सैकड़ो किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला सचिव धर्मेश यादव, शिवन यादव, प्रवीण यादव, केशरी यादव, सूर्यनारायण शर्मा, कोमलकांत यादव, मकसूदन यादव आदि के नेतृत्व में बहादुरपुर प्रखंड से जुलूस निकला. प्रदर्शन कारी “डीएपी की किल्लत क्यों, मोदी-नीतीश सरकार जवाब दो,” ” खाद के कालाबजारी पर रोक लगाओ ” आदि नारा लगा रहें थे. प्रदर्शन कारी प्रदर्शन करते हुए बहुदुरपुर अनुमंडल कृषि भवन में बीज वितरण में गए जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों के बीच घेरकर जमकर नारेबाजी किया गया. किसी तरह जिला कृषि पदाधिकारी प्रदर्शन कारियों से बचकर अपने कार्यालय कक्ष में पहुँच पाएं. प्रदर्शन कारी किसान भवन को घेरकर धरना पर बैठ गए. कोमलकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि किसान आज जिले का किसान रौदी व बाढ़ को झेलते हुए किसी तरह धान का फसल पैदा किया. और अभी कमर टूटे हुए किसानों के रबी फसल पर भी सरकार प्रशासन के उदासीनता डी ए पी के किल्लत, कालाबाजारी से काला बादल मंडरा रहा हैं. खेती के ताक के समय डी ए पी का मिलना सरकारी उदासीनता व लूटखोरी के कारण हैं. किसान अपने संघर्ष के जरिये सरकार और लूट खोर को ठीक करेंगे. सभा को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव धर्मेश यादव, केशरी यादव, प्रवीण यादव ने कहा कि जिला प्रशासन एक सप्ताह के अंदर डी ए पी का व्यवस्था नहीं करता हैं अनिश्चित्कालीन धरना शुरू करने को बाध्य होंगे. सभा को शिवन यादव, मकसूदन यादव, पूर्व प्रमुख हरि पासवान, मुखिया रामबाबू साह, संतोष सिंह, रामविनोद यादव, माले नेता विनोद सिंह, डॉ लालबाबू देव, दामोदर पासवान, मो हम्माद, सूर्य नारायण शर्मा, अमित पासवान, रामलाल सहनी, अमर राम, त्रिवेणी यादव आदि ने सम्बोधित किया. 5सूत्री मांग पत्र पर जिला कृषि पदाधिकारी से प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता के बाद घेराव का कार्यक्रम समाप्त किया गया!