डा विनोद कुमार चौधरी की पहली पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने की श्रद्धांजलि सभा 

 

दरभंगा (नंदू ठाकुर):_पूर्व विधान पार्षद डा विनोद कुमार चौधरी की पहली पुण्य तिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्थान के अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो शशिनाथ झा, पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने डा विनोद कुमार चौधरी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने उनके लेखन शैली की विशेषता और व्यक्तित्व के मधुरता की चर्चा करते कहा कि कि चाहे समाचार हो, विचार हो या फिर कोई प्रस्ताव हो, उनकी लेखन शैली विशेष रूप से ध्यान खींचती थी। पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने उन्हें समाजशास्त्र का ज्ञाता, लोकप्रिय नेता और समर्पित समाजसेवी बताते कहा कि समाजशास्त्रीय सिद्धांत के रास्ते जनता का हित साधने वाले वे एक मजबूत स्तंभ थे। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने जानकी नवमी के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तार से चर्चा कर अपनी स्मरणांजलि दी।

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि वे आजीवन मिथिला के सामाजिक विकास के लिये संघर्षरत रहे। मिथिला के विकास से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर अपने संघर्ष के कारण वे मिथिला के जन-जन की यादों में हमेशा जीवंत बने रहेंगे। प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि मिथिला के विकास आन्दोलन में निभाई अपनी भूमिका के लिए वे सदा अमर रहेंगे। मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने दिवंगत पुण्यात्मा को नेक इंसान, समाजशास्त्र का विद्वान, मिलनसार स्वभाव का लोकप्रिय इमानदार नेता और मिथिला मैथिली के विकास का समर्पित हितैषी बताया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले अन्य लोगों में डा अनिल कुमार झा, विनोद कुमार झा, प्रो विजय कांत झा, डा गणेश कांत झा, प्रो चन्द्र शेखर झा बूढाभाई, चौधरी फ़ूल कुमार राय, दुर्गानन्द झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, नवल किशोर झा, मणिभूषण राजू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *