दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट)_डांडिया नवरात्रि उत्सव का अभिन्न हिस्सा है. यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में भाईचारा, सांस्कृतिक एकता और आनंद का भी संदेश देता है. इसी भावना को संजोए हुए किलकारी बिहार बाल भवन दरभंगा में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “डांडिया उत्सव” का आयोजन किया गया, जो पारंपरिक गरिमा के साथ आधुनिकता का अनूठा संगम है।
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को किलकारी बिहार बाल भवन दरभंगा द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नवीन कुमार डीपीओ सह प्रधानाचार्य रामानंदन मिश्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय से उपस्थित हुए। दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया। मौके पर विधा के विशेषज्ञ चांदना दी, विशाल भैया , जितेंद्र भैया, चांदनी दी, एवम अभिषेक भैया संग आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में किलकारी के छोटे-छोटे बच्चों ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद संगीत विधा के बच्चो ने देवी स्तुति कर वातावरण भक्तिमय कर दिया तथा नौ रूप धारण किए बच्चियों के रूप ने सबको मनमुग्ध कर दिया।
तत्पश्चात प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण जी ने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों, अभिभावकों, बच्चों और किलकारी के शुभचिंतकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि आपका सहयोग हमेशा किलकारी को मिलता रहता है और यही हमारी उपलब्धि है।साथ ही उन्होंने कहा आपका सहयोग सदैव यूं ही मिलता रहे ताकि हम इसी तरह बच्चो के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे ।उसके बाद सहायक लेखा पदाधिकारी निधि कुमारी, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन पल्लवी अग्रवाल,सहायक लेखा पदाधिकारी शशी रंजन जी ने सभी अतिथियों एवम कार्यशाला के विशेषज्ञों को पुष्प गुच्छ और मिथिला चित्रकला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डीपीओ नवीन कुमार ने आयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी तथा इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में सांस्कृतिक एकता और उत्सवधर्मिता को बढ़ावा देने वाला बताया.
प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण जी ने बताया कि यह उत्सव न केवल सामाजिक उत्सव के रूप में मनोरंजन का केंद्र बना बल्कि यह पारंपरिक और आधुनिकता का अनूठा संगम लोगो से समक्ष पेश किया ।जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगो ने भाग लिया. जहां वे रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सजकर डांडिया, गरबा , झीजिया इत्यादि की लयबद्ध ताल पर नृत्य करते हुए एकजुटता का अनुभव किए।
आगे नृत्य विधा के बच्चों ने नृत्य झिजिया गीत पर मोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों और बच्चों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फिर जोगिरा तारा नृत्य से बच्चो ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया तदोपरांत मल्हारी नृत्य कबड्डी विधा के बच्चो ने किया । तदोपरांत आयात गीत पर विशेषज्ञ द्वारा कार्यशाला के मध्य तैयार नृत्य प्रस्तुति की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात कमरिया गीत पर ग्रुप नृत्य प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम का मंच संचालन पल्लवी अग्रवाल (CRP) एवम लेखन विधा से श्रुति मिश्रा ने किया और अपने संवाद से दर्शकों को खूब हंसाया एवम अभिवादन किया । धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी निधि कुमारी ने किया ।मौके पर किलकारी के तमाम प्रशिक्षक नीरज चौधर,अंचल जी, साकेत चौधरी, अंजली भारती,राधा देवी,नीलम मिश्रा,राम उदगार पासवान, रेशमी कुमारी ,पवन कुमार बालसहयोगी अमित कुमार,आर्यन कुमार,रवि कुमार, नेहा कुमारी, कार्यालय कर्मी वीरेंद्र कुमार इत्यादि समेत भारी संख्या में बच्चें, अभिभावक और शहरवासी उपस्थित थे।