




महिला संवेदक ने अपबीती बताई,
थाना से लेकर पुलिस विभागीय सचिव तक गुहार लगाई,

अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई,

मामला जल निसरण प्रमण्डल के सिंगही घाट पर महिला संवेदक से दुर्बव्यवहार का,
बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : मामला जल निसरण प्रमण्डल के सिंगही घाट बेतिया प० चम्पारण के सहायक अभियंता प्रदीप यादव के द्वारा महिला संवेदक के साथ रात्रि में गलत नियत से छेड़ छाड़ करने एवं विरोध करने पर मारपीट कर सोने का चैन एवं एक लाख रुपया नगद छीन लेने के संबंध में महिला संवेदक , ज्ञानी देवी, पति सिकन्दर प्रसाद सा०- जयनगर थाना नौतन जिला पश्चिम चमारण का निवासी हूँ, थाना से लेकर पुलिस पदाधिकारी , विभागीय सचिव तक दिया आवेदन और की कार्रवाई की मांग दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि गंडक विभाग का संवेंदक हूँ। मेरा लाइमेस 70-1568/2017 है दिनांक 11/9/24 को रात्री लगभग नव बजे अपने मजदूरों के साथ सिंगही ढाला के पास गंडक नदी में कटाव रोधी कार्य करा रही थी तभी अचानक बोरी घट गया मैने सहायक अभियंता प्रदीप यादव से बोरी की मांग की वे बोले कि बोरी दे दूंगा पहले साइड में आइये जब मैं साइड में गयी तो वे उल्टा सीधा बोलने लगी। कहने लगे कि मेरे साथ रुम में आओ तुम्हारा ठिकेदारी चमक जायेगा, मैने उन्हे डाटा कि आप एक जिम्मेवार अफसर है ऐसा क्यों बोल रहे हो इसी बात पर वे आग बबूला हो गये और मुझे पकड़ लिये मैने उसे खुद को छुडाना चाही लेकिन वे छोड़ना नही चाह रहे थे जब मैने उनका विरोध कर चिल्लाने लगी तो वो मुझे मारपीट करने लगे गले से सोने का चैन और मजदूरों को देने के लिए पर्स में रखे एक लाख रुपया छीन लिये । चिल्लाने पर काम करने वाले मजदूर दौड कर आये तब मेरी इज्जत बची लेकिन चैन और नकद रूपये लेकर भाग गये। आगे उन्होंने घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुआ । आगे महिला संवेदक ने आवेदन में उल्लेख किया सहायक अभियंता,प्रदीप यादव पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए मुझे न्याय एव- और छीने गये रुपया वापस दिलाई जाय। इस संदर्भ में सहायक अभियंता प्रदीप यादव को फोन करने पर उनका फोन नहीं उठ पाया इसीलिए उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।

