टाइटन आई प्लस का दरभंगा टावर के समीप नटराज होटल के बगल में हुआ भव्य शुभारंभ

 

शोरूम में मुफ्त होती है आंखों की जांच

 

दरभंगा(नंदू ठाकुर):_मनुष्य के जीवन की सबसे अनमोल धरोहर आंख होती है, और आंख का देखभाल करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य होता है। उक्त बातें टाइटन कंपनी लिमिटेड के एरिया बिजनेस मैनेजर श्री वरुण राणा सिंह ने कहीं। शनिवार को दरभंगा टावर चौक के समीप टाइटन वर्ल्ड के बगल में टाइटन आई प्लस के शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि टाइटन आई प्लस में कंपनी की ओर से ग्राहकों को कई सुविधा दी जाती है। खासकर मुफ्त में आंख की रोशनी की जांच होती है। बिना जांच किए हुए कंपनी चश्मा नहीं देती है। देश भर में एक हजार से अधिक स्टोर है। इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर पंकज दारूका ने कहा कि नए शोरूम में कंपनी के सभी नवीनतम उत्पादों की एक श्रृंखला मौजूद है। जिसमें उत्तम दर्जे का टाइटन सिग्नेचर फ्रेम, कोहरा प्रतिरोध और एंटीवायरल लेंस भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि कंपनी ने हर तरह के ग्राहकों का ख्याल रखा है। जिसमें साढ़े सात सौ रुपए की शुरुआती कीमत पर भी चश्मा उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर रेखा दारका, यश दारुका, प्रभात बोहरा, विष्णु सरावगी, मनमोहन सरावगी, पंकज बजाज, दिनेश दारुका, विवेक बजाज, अजय अग्रवाल सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *