जिले में 16 स्वास्थ्य केंद्रों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गई शुरुआत

-समाहरणालय सभागार से जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर सभी अस्पतालों का किया गया अवलोकन

-01 समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 03 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01मातृ-नवजात शिशु देखभाल इकाई के साथ साथ 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की हुई शुरुआत

-कटिहार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण में 20.98 करोड़ रही लागत

-जिले में और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, बहुत जल्द लोगों को मिलेगा उसका भी लाभ : जिलाधिकारी

कटिहार (ब्रजभूषण कुमार) :_बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस), परिसर पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के 16 विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान समाहरणालय विडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से vc के माध्यम से श्री मनेश कुमार मीणा जिला पदाधिकारी, माननीय विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक श्री विजय कुमार सिंह, प्राणपुर विधायक श्रीमती निशा सिंह एवं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि, सिविल सर्जन के साथ अन्य पदाधिकारीगण ने भाग लिया। इस दौरान सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिलापट्ट का उद्घाटन करवाते हुए उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने में सहयोग किया गया।

 

विभिन्न प्रखंडों में 16 स्वास्थ्य केन्द्र की हुई शुरुआत :

 

बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के 16 स्वास्थ्य संस्थानों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसमें कुर्सेला प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ अहमदाबाद प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिल्ली दीवानगंज, हसनगंज प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलुआ और डंडखोरा प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिया की शुरुआत की गई। इसके साथ साथ अन्य प्रखंडों में पंचायत स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की भी शुरुआत की गई। इसमें बारसोई प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मानमन एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शिवानंदपुर का, फलका प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भरसिया और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चंदवा का, कदवा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, रौनिया और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बिन्दावरी का, प्राणपुर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केहुनिया का, मनिहारी प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमा का, कोढ़ा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शिशिया का, कटिहार प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खैरा का और डंडखोरा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डंडखोरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, इमरजेंसी सेवा, ऑपरेशन, मेडिकल गैस पाइप लाइन प्रणाली जैसे विभिन्न सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो में फार्मेसी, पैथोलॉजी, लैब, माइनर ओटी और चिकित्सकीय कक्ष उपलब्ध रहेंगे।सभी प्रखंडों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तीन से पांच हजार की आबादी के अनुसार बनाया गया है जिससे कि लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सके।

 

कटिहार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण में 20.98 करोड़ रही लागत :

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा द्वारा उद्घाटन किए गए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य में 20.98 करोड़ की लागत का उपयोग किया गया है। इसमें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में 07.69 करोड़, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदाबाद में 01.30 करोड़, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनगंज में 01.30 करोड़ और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डंडखोरा में 01.27 करोड़ रुपए की लागत लगाई गई है। वहीं बारसोई प्रखंड में मातृ-नवजात शिशु देखभाल इकाई के लिए भी 01.16 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। इसके अलावा सभी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में निर्माण में 75-75 लाख रुपए लगाए गए हैं। इससे सभी अस्पतालों का भवन निर्माण के साथ साथ पर्याप्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे कि उपस्थित लोगों को आसानी से मेडिकल सहायता प्रदान किया जा सके।

 

जिले में और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, बहुत जल्द लोगों को मिलेगा उसका भी लाभ : जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा द्वारा आइजीआइएमएस पटना के कैंपस से ऑनलाइन द्वारा कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों के 16 स्वास्थ्य केंद्र परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं। सभी योजनाओं के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ पंचायत और प्रखंड स्तर पर मिल सकेगा। इसके साथ साथ कटिहार जिले में और अधिक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए भी कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द इसका भी उद्घाटन करते हुए लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। आज के 16 स्वास्थ्य परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया जाता है। मीडिया द्वारा सभी लोगों को यह संदेश मिलना चाहिए कि राज्य सरकार एवं केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा। इससे लोगों को आसानी से अपने नजदीकी क्षेत्र में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सकेगा और लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *