जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाया जाएगा दो बूंद पोलियो की खुराक

 

17 नवंबर से 21 नवंबर तक जिले में चलाया जाएगा पल्स पोलियो सभी प्रखंड के 07.83 लाख बच्चों को घर-घर पहुँचकर पिलाई जाएगी दवा

-पोलियो दवा पिलाने के लिए जिले में बनाई गई है 01 हजार 654 घर-घर दवाई पिलाने वाली टीम, 155 ट्रांजिट टीम और 52 मोबाइल टीम

-निरक्षण के लिए सभी प्रखंड में उपलब्ध रहेंगे 615 सुपरवाइजर

-शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए निकाला गया है जागरूकता रैली

पूर्णिया (ब्रजभूषण कुमार) :_जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में 17 नवंबर से 21 नवंबर तक 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों के घरों में पहुँचते हुए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में टीम बनाई गई है। सभी टीम द्वारा बच्चों को घर-घर पहुँचकर दवाई पिलाई जाएगी। दवा पिलाने के बाद हर दिन शाम में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर होने वाले उपलब्धि का मूल्यांकन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुँचकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सभी चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों प्रशिक्षित किया गया है।

 

सभी प्रखंड के 07.83 लाख बच्चों को घर-घर पहुँचकर पिलाई जाएगी दवा :

 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में 0 से 5 वर्ष के 07 लाख 83 हजार 203 बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। सभी प्रखंडों में बच्चों को घर घर पहुँचकर दवा पिलाने के लिए 01 हजार 654 टीम बनाई गई है। टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाते हुए बच्चों के अंगुली में चिन्ह और लाभार्थियों के घरों में जानकारी चिन्हित किया जाएगा। चौक चौराहे में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 155 ट्रांजिट टीम तैनात रहेंगी। इसके अलावा ईंट भट्ठों, बासा और गुमन्तु आबादी में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 52 मोबाइल टीम लगाई जायेगी। जिले के सुदूर क्षेत्रों में जहां लोगों की उपलब्धि कम रहती है वहां 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए वन मैन टीम लगाई जाएगी। इसके लिए पूरे जिले में 15 वन मैन टीम लगाई गई है। सभी टीम की निगरानी के लिए 615 सुपरवाइजर तैयार किये गए हैं जिसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को मिलने वाले दवाई का निरक्षण किया जाएगा।

 

शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए निकाला गया है जागरूकता रैली :

 

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले में 0 से 5 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी प्रखंड में जागरूकता रैली का संचालन किया गया है। सभी क्षेत्रों में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली चलाकर क्षेत्र के लोगों को पोलियो बीमारी से सुरक्षा के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की गई है। लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को डब्लूएचओ, यूनिसेफ, डब्लूजेसीएफ और यूएनडीपी संगठन द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाते हुए भविष्य में सभी बच्चों को पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रखने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *