माननीय मंत्री, श्री श्रवन कुमार द्वारा प्रदान किया गया लैपटॉप,
राजस्व कार्यों के क्रियान्वयन में आएगी तेजी,
बेतिया (ब्यूरो रिपोर्ट) : राज्य सरकार द्वारा राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उदेश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को लैपटॉप से लैस करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।
इसी कड़ी में आज माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री श्रवण कुमार द्वारा जिले के कुल-189 अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को बैग सहित लैपटॉप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को लैपटॉप से लैस करना राज्य सरकार का बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है। इससे राजस्व कार्यों में गति आयेगी। सभी राजस्व अधिकारी निष्ठापूर्वक ससमय अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें।
इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री सुनील कुमार सहित जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।