बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्राजभूषण कुमार) : डॉ0 संजय जायसवाल, सांसद-सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा माननीय अध्यक्ष सहित सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत अध्यक्ष को विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बारी-बारी से विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी जिलाधिकारी द्वारा दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास को गति देने में जिला प्रशासन की पूरी टीम निरंतर तत्परतापूर्वक कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ससमय कराया जा रहा है। कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। इस कार्य में माननीय जनप्रतिनिधिगणों का सहयोग मिल रहा है।
दिशा की बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, जन-जन का स्वास्थ्य मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना,
पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, जल-जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, सुगम्य भारत अभियना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, खेल इंडिया आदि के कार्य प्रगति की समीक्षा अध्यक्ष द्वारा की गयी।
उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपस्थित अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया गया कि दिशा की बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका त्वरित गति से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद, सुनील कुमार, विधायक उमाकांत सिंह, राम सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।