




जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ती रही ; 2 अक्टूबर के दिन भी मीट -मछ्ली बिकती रही -Darpan24 News
केवटी / दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : प्रखंड क्षेत्र में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा मीट मछली की दुकानों को बंद रखने के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए का दृश्य खुलेआम देखा गया। सख्त आदेश के बावजूद मीट – मछली की दुकानें खुली रहीं और मांस – मछली बिकती रही।

प्रखंड मुख्यालय के समीप केवटी बाजार,दड़िमा हाट, खिरमा बाजार, मुहम्मदपुर, छतवन सहित विभिन्न बाजारों से सुबह से ही मीट,मछली, मुर्गा की दुकान खुली रही, ग्राहक सामान्य दिनों की तरह खरीददारी करते रहे।

मालूम हो कि डीएम ने जिला क्षेत्र में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर मीट, मछली और मुर्गा की दुकानों को बंद रखने का आदेश दे रखा था। विभिन्न बाजारों में मीट- मछली – मुर्गा दुकानदारों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि जानकारी के अभाव में हमलोगो ने दुकान खोल रखी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा इस बाबत कोई जानकारी नहीं दिया गया था। इस बाबत बीडीओ सुश्री रूखसार का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, उनके सरकारी मोबाइल पर धंटी बजने के बाद भी उठाना मुनासिब नहीं समझा. स्थानीय पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैया से प्रखंड क्षेत्र में बंदी के बाबजूद मछली – मुर्गा – मीट की दुकानें खुली रही और डीएम का आदेश बेअसर दिखा केवटी क्षेत्र में।

