




बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_जनक राम, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक सम्पन्न हुयी।
इस बैठक में गरीबी हटाओं, जनशक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास, ई-शासन आदि एजेन्डा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति से अध्यक्ष सहित सभी 20 सूत्री सदस्यों को अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से एजेंडावार विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

20 सूत्री की बैठक में सांसद, सुनील कुमार ने कहा कि पूर्व की बैठक में किये गये पृच्छा का सकारात्मक जवाब मिला है। उन्होंने कबीर अत्येष्टि योजना का ससमय निष्पादन, नीतीश नगर में मूलभूत सुविधाओं का विकास, मदनपुर माईस्थान एवं सोमेश्वर धाम का विकास कराने सहित अन्य बातों को रखा। इसी तरह माननीय मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार रेणु देवी, माननीय विधायक वीरेन्द्र गुप्ता, माननीय विधायक विनय बिहारी,विधायक रश्मि वर्मा, विधायक भागीरथी देवी, विधायक राम सिंह, विधान पार्षद, आफाक अहमद, माननीय विधान पार्षद भीष्म सहनी, माननीय विधान पार्षद सौरभ कुमार, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव एवं शत्रुधन कुशवाहा के द्वारा भी महिला चिकित्सक, फर्जी अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई, अस्पताल में एंटी रैबीज दवा, मनरेगा, सिंचाई हेतु पानी, आइसीडीएस में क्रय समिति का गठन, चनपटिया एवं रामनगर सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर की उपलब्धता, पक्की सड़क का निर्माण, नहरों की सफाई, अस्थायी तथा स्थायी अतिक्रमण हटाने आदि विषय पर अपनी बातों को रखा।

इसके साथ ही जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा भी बारी-बारी से अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उनके निराकरण की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
जनक राम, माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में में 20 सूत्री की बैठक सम्पन्न हुयी। 20 सूत्री की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम सबका उदेश्य है कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना है। इसी के निमित 20 सूत्री की बैठक होती है ताकि कहीं कुछ कमियां रह गयी हो तो, उसे दूर किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है। योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप होना चाहिए। सड़क, पुल-पुलियां आदि के निर्माण में गुणवता का पूर्णतः अनुपालन करें। गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची को प्रदर्शित कराएं। जीएमसीएच सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रत्येक विषयों को गंभीरता से लिया जायेगा। माननीय अध्यक्ष के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। प्रयास है कि निर्धारित लक्ष्य को समयावधि में पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने अधिकारियों से पुनः कहा कि माननीय जनप्रतिनिधिगणों की बातों को गंभीरता से सुने, विनम्रता से बात करें।
इस अवसर पर मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार रेणु देवी, सांसद, सुनील कुमार, विधायक, राम सिंह, विधायक, उमाकांत सिंह, विधायक, वीरेन्द्र गुप्ता,विधायक, रश्मि वर्मा, माननीय विधायक, विनय बिहारी, माननीय विधायक, भागीरथी देवी, विधान पार्षद, भीष्म सहनी, माननीय विधान पार्षद सौरभ कुमार, विधान पार्षद आफाक अहमद, महापौर, नगर निगम, बेतिया, गरिमा देवी सिकारिया सहित अन्य माननीय 20 सूत्री के सदस्यगण सहित जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

