जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण -Darpan24 News
बेतिया (ब्यूरो रिपोर्ट) : जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का सफल आयोजन बिपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 103 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, प्रोफेसर डॉ० आर.एन. यादव, जितेंद्र नारायण मिश्र , नागेंद्र नाथ शर्मा, मोहम्मद सनाउल्लाह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बार विज्ञान संगोष्ठी का विषय “श्री अन्न-एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार ?” रखा गया है।
कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि इस संगोष्ठी में मध्य एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ से दस तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उच्च स्तर कक्षा नवम एवं दशम के तथा मध्य स्तर कक्षा आठवीं के छात्र/ छात्राओं के लिए है। दोनों स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्रा प्रमंडल स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिंतन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति को जागृत करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
वही संगोष्ठी के विषय श्री अन्न- एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नागेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि यह एक पौष्टिक अनाज है, जिसमें फाइबर एवं आवश्यक खनिजों की उच्चतम मात्रा पाई जाती है।
वहीं प्रो० आर० एन० यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री अन्न (मिलेट्स) आने वाले वर्षों में एक महत्वपूर्ण खाद्य फसल बना रहेगा। जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने अपनी काबिलियत की लहराया परचम ऊंचा स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर मधु कुमारी संत रेशा बालिका उच्च विद्यालय बेतिया द्वितीय स्थान पर रोमा उत्क्रमित कुमारी उच्च विद्यालय पूर्वी करगहिया आदि ने प्राप्त कियाकार्यक्रम में उपस्थित साइंस फॉर सोसाइटी के सचिव मुनीन्द्र कुमार झा ,अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक जीतेन्द्र नरायण मिश्र , डा. मनजीत कुमार, आदि ने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार एवं अध्यक्षता राजीव रंजन विद्यालय प्रधानाध्यापक ने किया । धन्यवाद ज्ञापन मो० आरिफ रजा द्वारा किया गया।कार्यशाला में अजय पटेल सत्येंद्र नारायण , रहमत यासमीन , खुशबू उपाध्याय ,मनजीत कुमार , अरसी आजम , राजकुमार पाण्डेय , नीरज कुमार, अनीता एण्ड्रूय , पायल सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही