जिलाधिकारी ने प्रदान किया 4340 सफल अभ्यर्थियों को  औपबंधिक नियुक्ति पत्र

 

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे विद्यालय अध्यापकों के चेहरे,

जिला प्रशासन को दिए गए धन्यवाद,

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभुषण कुमार) :  बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अंतर्गत द्वितीय चरण में चयनित 96 हजार 823 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का मुख्य आयोजन गांधी मैदान, पटना में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री, बिहार, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य माननीय मंत्रीगण द्वारा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

महाराजा स्टेडियम, बेतिया में आयोजित समारोह में कुल-4340 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, सुजीत बरनवाल, जिला नजारत उप समाहर्ता, अनिल कुमार, शिक्षा विभाग के डीपीओ, योगेश कुमार, कुणाल गौरव, अलका सहाय, कुमार अनुभव, अन्य अधिकारी सहित शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

नियुक्ति पत्र पाकर सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद दिया और कहा कि वे निष्ठापूर्वक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम करेंगे। बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *