जिलाधिकारी द्वारा की गयी समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा -Darpan24 News
सीडीपीओ को जन संवाद कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से ससमय उपस्थित रहने का निर्देश।
सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से संबंधित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से ससमय संचालन होना चाहिए। बच्चों तथा महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाले सभी लाभों से ससमय आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाय। पारदर्शी तरीके से गुणवतापूर्ण टेक होम राशन ससमय लाभुकों को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, मानवाधिकार आयोग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से संबंधित मामलों को डीपीओ तथा सीडीपीओ व्यक्तिगत रूचि लेकर ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगी। सीडब्ल्यूजेसी से संबंधित मामले में विधि शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय ओएसएफ दायर कराना सुनिश्चित करेंगी। डीपीओ, आइसीडीएस उक्त कार्यों की लगातार समीक्षा तथा अनुश्रवण करेंगी।
उन्होंने कहा कि जिले में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के जन संवाद कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से ससमय डीपीओ एवं संबंधित सीडीपीओ उपस्थित रहेंगी। जन संवाद में आइसीडीएस से संबंधित आने वाले सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर ससमय नियमानुकूल अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगी।
बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैक्टर एप्लिकेशन, होम विजिट, कम्युनिटी बेस्ड इवेंट, लाभुकों का आधार अपडेशन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता, कार्यरत सेविका/सहायिका की स्थिति, आंगनबाड़ी एप से किये गये निरीक्षण, कोर्ट केस, सेवान्त लाभ, जन शिकायत आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, कविता रा∼नी सहित अन्य अधिकारी, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।