जाले मे बाइक की टक्कर मे हुई मारपीट, नही मारपीट की गई धर्म_जाती पुंछ कर:_SSP

जाले थाना इलाके के बहेड़ा पोखर के पास की है जहाँ दो बाइक का टक्कर आपस मे हो गई,दोनो बाइक सवार आपस मे तूतू मैं मैं के बाद लड़ाई झगड़े करने लगा, तत्काल वहा के लोग बीच बचाव कर मामले को रफा दफा भी कर देते है! आरोप यह है कि इसके बाद मुस्लिम  समुदाय के लोग लाठी डंडे के साथ फिर से गोलबंद हो जाता है और वहा से गुजड़ने वाले लोग और वहा उपस्थित लोगों से पहले धर्म पूछा जा रहा था मुस्लिम धर्म वाले लोगो को छोड़ दिया जाता वही हिन्दू धर्म बताने वाले लोगो को लाठी डंडे से पिटाई कर देता था जिसमे कई लोग घायल भी हुए । इसी घटना की लिखित  शिकायत लक्षण यादव  ने जाले थाना को की है इनके आवेदन पर तत्काल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कारवाही भी सुरु कर दी है।

 

मामला जैसे ही पुलिस तक पहुचा आनन फानन में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही 21 नामजद आरोपी बनाये गए है। मामले की गंभीरता को देखते दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जांच जिला से सिटी SP को खुद भेज दिया है । वही मीडिया से बात करते हुए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने धर्म पूछ कर मारपीट की घटना को सीधे से इनकार करते हुए कहा कि इसके कुछ सबूत अबतक पुलिस को नही मिले है इसके वावजूद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते पूरे मामले की जांच के लिए जिले से सिटी SP को मौके पर भेजा गया है । एसएसपी ने बताया कि पूरा मामला दो बाइक की टक्कर होने से सुरु हुआ इसके बाद दोनो के बीच थोड़ी बहुत मारपीट भी हुई थी बाद में मामला शांत भी हो गया घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस भी पहुच लोगो को माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने की अपील भी की थी । फिलहाल पूरे मामले की जांच अभी चल रही है जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी वही पूरे मामले को लेकर इलाके में अफवाह का बाजार भी गर्म है ऐसे में एसएसपी ने लोगो से किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने की सलाह भी दी है ।बाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *