दरभंगा (नंदू ठाकुर):_आज स्थानीय रामाबल्लभ जालान महाविद्यालय बेला दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर नरेंद्र कुमार चौधरी ने स्थापना दिवस क्या है? इसको मनाने के उद्देश्य के बारे में छात्र-छात्राओं के बीच विस्तृत रूप में जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वर्सर डॉक्टर के. के. अग्रवाल ने भी छात्र-छात्राओ को NSS के बारे में अपना विचार प्रकट किये और सुझाव दिया कि हर छात्र-छात्राओं को NSS में भाग लेना चाहिए इस अवसर पर NSS कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर एस. एन. राय ने एनएसएस के स्थापना दिवस के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप में जानकारी दिए। साथ ही साथ छात्रों को साक्षरता संबंधित कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किये। इस कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करने वालों में डॉक्टर अब्दुल हादी सिद्धिकी शिक्षक प्रतिनिधि, प्रोफेसर लाल टूना झा, डा. उग्र नारायण त्रिवेदी, प्रोफेसर कैलाश नाथ झा, प्रोफेसर ममता झा, प्रोफेसर शंभू शंकर प्रसाद, वीरेंद्र पासवान, सुरेश पासवान एवं छात्र दलनायक सुजीत कुमार, अमन, सोनिया कुमारी, प्रीति, सपना, अनुराधा, अनिशा, गुंजा, अंजली, शिवानी, सुलेखा, सहित लोगों एवं छात्रों ने भाग लिया।