दरभंगा:_ बिहार राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति महामहिम श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा, पटना बिहार के वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी (सेवानिवृत्त)जानकी रमण निधि को एक वर्ष की अवधि के लिए तदर्थ पद अथवा अग्रिम आदेश तक मिथिला विश्वविद्यालय का वित्तीय पदाधिकारी नियुक्त किया है। ग्यारह अक्टूबर को राज्यपाल सचिवालय, बिहार से जारी अधिसूचना के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। श्री निधि को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के साथ- साथ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के वित्तीय पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दे, पूर्व में वित्तीय पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा के त्यागपत्र देने के बाद से यह पद रिक्त था।
Post Views: 40