जानकी नवमी आज, पूजनोत्सव की तैयारी हुई पूरी; हर घर माता सीता के पूजन का विद्यापति सेवा संस्थान कर रहा आह्वान

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : धरती पुत्री मां जानकी का प्राकट्य दिवस विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में 17 मई को धूमधाम से मनाया जायेगा। संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में प्रातः काल माता जानकी की प्रतिमा की शास्त्रीय विधि से पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद मैथिली दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। आयोजन से संबंधित चल रही तैयारियां अंतिम चरण में है।

जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि जानकी नवमी पर हर घर जानकी पूजनोत्सव सुनिश्चित करने के लिए संस्थान की ओर से धनुषधारिणी माँ जानकी का कैलेंडर हर घर वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि संस्थान के जानकी नवमी समारोह में संस्थान के संरक्षक द्वय क्रमशः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लक्ष्मी निवास पांडेय के साथ ही जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो शिशिर पांडेय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति द्वय प्रो शशिनाथ झा एवं प्रो देव नारायण झा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रातः कालीन वेला में जानकी पूजनोत्सव के साथ ही मिथिला के कलाकार माँ जानकी की छवि मिथिला चित्रकला में उकेरेंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर तीन उत्कृष्ट कलाकारों क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा जबकि शेष कलाकारों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संस्थान कई दशकों से जानकी नवमी का आयोजन करता आ रहा है। जबकि बीते एक दशक से अधिक समय से मूर्ति पूजा भी की जा रही है। जानकी नवमी का विस्तार-अभियान निरंतर प्रगति कर रहा है। आज राष्ट्रीय स्तर पर हजारों स्थान पर जानकी नवमी समारोहपूर्वक मनाने का क्रम शुरू हो चुका है। वहीं अमेरिका, जर्मनी, कैलिफोर्निया, रूस आदि देशों में भी मिथिलावासी जानकी नवमी का आयोजन कर रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजित होने वाले जानकी-सम्मेलन की संयोजिका डा सुषमा झा ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर मिथिला की नारी शक्ति खासे उत्साहित हैं और सभी माता-बहनों को इसमें शामिल होने के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम तक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले जानकी सम्मान के साथ ही राज्यसभा सदस्य के रूप में मैथिली में शपथ ग्रहण करने वाले सांसदों का अभिनंदन एवं मैथिली सेवी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *