जयपुर से विमुक्त हायाघाट प्रखण्ड के सात बंधुआ श्रमिकों को श्रम अधीक्षक द्वारा आर्थिक पुनर्वास सहायता के तहत 30-30 हजार रुपये कराया गया उपलब्ध

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):- जयपुर से विमुक्त दरभंगा जिला अन्तर्गत हायाघाट प्रखण्ड के सात बंधुआ श्रमिकों को श्रम अधीक्षक, दरभंगा श्री राकेश रंजन द्वारा तत्काल आर्थिक पुनर्वास सहायता राशि के तहत 30-30 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया तथा इनके पुनर्वास के लिए अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया इन सभी विमुक्त बंधुआ श्रमिकों का आधार और बैंक खाता उपलब्ध कराने में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान, दरभंगा की समन्वयक श्रीमती शबनम कुमारी द्वारा जो विशेष रूप से हायाघाट के इन बच्चों पर कार्य कर रही हैं, तत्परता से सहयोग रहा।

उन्होंने बताया कि इनमें से चार बच्चों का नामांकन भी इनके द्वारा स्कूल में करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों के माता-पिता का लेबर कार्ड बनवाने तथा अन्य लाभ दिलाने की दिशा में अन्य कार्य की जा रही है।

 

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *