




डीआईजी ने दिया जांच का आदेश।
जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया:_ आवेदन मे लिखा है की “मेरी खरीदगी जमीन पर आकर पांच लाख रूपया रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारने एवं जमीन हडपने की धमकी देने के संबंध में।
वशिष्ट राय पिता राधो प्रसाद राय ग्राम-सतवरिया सिंहपुर थाना साठी ने डीआईजी को आवेदन देकर व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि एक वृद्ध किसान हुं। मैं 14.04.2025 को समय 00:30 बजे पूर्वाहन अपने पुत्र विकास राय के साथ खेत में कृषि कार्य हेतु खरपतवार चुन रहा था। तभी मेरे गांव के कुछ असमाजिक तत्व . अजय श्रीवास्तव, पिता-स्य गोपालजी प्रसाद श्रीवास्तव , उदय राय विता- हिरा प्रसाद राय उमश दोन साकिन ग्राम-संत्तवरिया, थाना-सांठी के तथा 03 पकज वर्णवाल, पिता-कन्हैया प्रसाद वर्णवाल, ग्राम बसंतपुर थाना साठी, जिला-पश्चिम चम्पारण एवं दो अज्ञात जिनका नाम नहीं जानते हैं, दो मोटरसाईकिल से मेरे खेत में आये तथा गाली देते हुए मुझसे बंदुक दिखाकर पांच लाख रूपया की रंगदारी की माग किये। मैं अपनी आर्थिक मजबुरी तथा लड़की की शादी में खर्चा के कारण जमीन बेचने तक मजबूरी बताया लेकिन सभी गाली देते हुए बोले कि जबतक पांच लाख रूपया रंगदारी नही दोगे तो इस खेत में पैर नहीं रखने देंगे तथा तुम्हे या तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। चूँकि मैं वर्ष 1978 में अपनी खरीदगी घडारी भूमि में से लडकी की शादी में 2 कठा 11 धूर जमीन पिछले वर्ष 2024 में सतन यादव एवं अन्य लोगो को बेच चुका हूँ, जो दखल कब्जे में है, तथा शेष 12 धुर जमीन मेरे दखल कब्जे में है। इस जमीन का लौरिया अंचल द्वारा 19 मार्च 2025 को सीमाकन भी हो चुका है। मेरे जमीन का खाता नं0-128. खेसरा-3181, रकबा-3 कठा तीन धूर है। ये सभी लोग रंगदारी के लिए मुझे तथा मेरे लड़के को जान से मारने की धमकी देकर गये है। मुझे विश्वास है कि रंगदारी के लिए तथा मेरे कीमती घडारी की जमीन हड़पने के लिए कभी भी मेरी हत्या कर सकते है। उपरोक्त नामित व्यक्तियों में से एक पंकज वर्णवाल कई बार विभिन्न कांडो में जेल भी जा चुका है। मैं एक चिकित्सकीय रोग से विमार वरिष्ठ नागरिक है, एवं कानून परस्त होने के साथ कानून में विश्वास करने वाला व्यक्ति हूँ। मैं काफी डरा हुआ हूँ। लेकिन हिम्मत कर के आया हूँ।

आगे उन्होंने ने मांग किया है कि प्राथमिकी / प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुझे न्याय दिलाई जाए।


