जन सुराज पार्टी की घोषणा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिऐ हुई बैठक 

जन स्वराज की पार्टी घोषणा के दिन दरभंगा से 200 बस लगभग दस हजार कार्यकर्ता पटना के लिए होंगे रवाना

 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_जन सुराज जिला कमेटी दरभंगा की एक बैठक धोई घाट स्थित R b पेट्रोल पंप के पास प्रखंड कार्यालय में जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी की अध्यक्षता में हुई!इस बैठक में राज्य स्तर के संविधान सभा के सदस्य रत्नेश्वर ठाकुर राज्य स्तर के संविधान सभा के सदस्य सरवर अली साहब एवं जन सुराज के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए! यह कार्यक्रम पूर्व से आहत 2 अक्टूबर 2024 को पटना में पार्टी घोषणा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए की गई! इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कम से कम 200 बस दरभंगा जिला से पटना के लिए प्रस्थान करेगी कम से कम 10000 जन सुराज के कार्यकर्ता पार्टी घोषणा कार्यक्रम में पटना जाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *