जन सुराज दरभंगा सदर प्रखंड कार्यालय का हुआ शुभारंभ

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : सदर प्रखंड के धोई नवटोली में जन सुराज कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को हुआ. प्रखंड कार्यालय के शुभारंभ से हर घर जन सुराज अभियान चलाने में मदद मिलेगा साथ ही जन सुराजी बेहतर बिहार के लिए सही सोच के साथ सामुहिक प्रयास कर सकेंगे.

कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए सदर प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि विगत एक दशक से एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए काम किया लेकिन बिहार के बदलाव और बेहतर बिहार बनाने के लिए आदरणीय प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज का हिस्सा होना मेरे लिए यह सौभाग्य का पल है.

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष बिल्टू साहनी, सभापति प्रोफेसर सुरेंद्र मोहन यादव, जिला परिषद के सदस्य संजय चौपाल, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष चांद साहब, सोनकी के पूर्व मुखिया केदार साह,सदर युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत,छोटाईपट्टी के पूर्व मुखिया अमरजीत सिंह सहित दर्जनों जन सुराज के कार्यकर्ता ने संबोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *