जनसमुदाय के व्यापक आक्रोश के कारण भाजपा के हार को देखते हुए भाजपा विधायक मुस्लिमों को टारगेट कर सांप्रदायिक जहर उगल रहें हैं 

चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर हंगामा करने वाले भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज कर जेल में बंद करें प्रशासन : नेयाज अहमद

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_ भाजपा सरकार के खिलाफ जनसमुदाय के आक्रोश के कारण चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा के जाले विधायक जीवेश कुमार ठाकुर विधवा विलाप कर रहें हैं. भाजपा विधायक मुस्लिमों को टारगेट करके सांप्रदायिक जहर उगल करके अपने को सांत्वना दे रहें हैं. उपरोक्त बातें आज भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी के सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने जाले विधायक के आये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा. उन्होंने आगे कहा कि जाले विधानसभा के देवरा बंधौली के मुस्लिम बहुल बूथ पर हो रहें शांतिपूर्ण मतदान को डिस्टर्ब करने के उद्देश्य से विधायक ने बूथ पर जाकर हंगामा किया लोगों ने सयंम से काम लिया और मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया और भाजपा विधायक की मंशा को नाकाम कर दिया उसके बाद माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से ही थानाध्यक्ष दवाब बनाकर वोटिंग के बाद भी लड़कियों को देर रात तक नियम के विरुद्ध हाजत में बंद रखवाया. नेयाज अहमद ने आगे जिला प्रशासन से मांग किया कि मतदान के दौरान बूथ पर हंगामा करके वोटरों को धमकाने और चुनाव की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वाले दोषी जाले विधायक जीवेश कुमार ठाकुर पर मुकदमा करके जेल भेजें.

नेयाज अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *