




भाकपा माले की दावेदारी से मिथिलांचल में महागठबंधन को ताकत मिलेगी
11मई को दरभंगा सामाजिक न्याय और विकास के नए विमर्श का गवाह बनेगा,दीपांकर, प्रो लक्ष्मण यादव,पूर्व सांसद अली अनवर आदि वक्ता हिस्सा लेंगे

20 मई की संयुक्त राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के समर्थन में ग्रामीण हड़ताल होगी और जिला मुख्यालय पर साझा प्रदर्शन होगा

दरभंगा :_भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य और इंडिया गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी,बिहार के सदस्य धीरेंद्र झा ने आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी,तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं और वंचित सामाजिक समूहों के द्वारा जाति गणना कराने की मांग मजबूती से उठाई गई,और यह राष्ट्रीय मुद्दा और आंदोलन बन गया। इस दबाव में केंद्र सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है।यह इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है क्योंकि यह सवाल 2024 के लोकसभा चुनाव के इंडिया गठबंधन की घोषणापत्र का अहम मुद्दा था। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने के सवालों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया कटघरे में है।इसको टालने का आधार नई घोषणा को नहीं बनाया जाना चाहिए।4 मई को महागठबंधन दलों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन पटना में हो रहा है उससे आगे की रणनीति बनेगी।आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन के पक्ष में चौतरफा माहौल बन रहा है और 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
मिथिलांचल में माले की दावेदारी के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन जिन जिलों में माले को जगह मिली थी उन जिलों में महागठबंधन का प्रदर्शन उम्दा था।लेकिन दरभंगा,मधुबनी और सुपौल में माले को जगह नहीं देने के चलते महागठबंधन का प्रदर्शन काफी खराब रहा।महागठबंधन दलों के लोग खासकर बड़ी पार्टी राजद जरूर इस पहलू को ध्यान में रखेगी।
आइसा,इंकलाबी नौजवान सभा और नागरिक मंच,दरभंगा की ओर से आयोजित विराट समागम को मजबूत करने में पार्टी लगेगी।विदित हो कि इस समागम में दीपांकर भट्टाचार्य,लक्ष्मण यादव,अली अनवर,शशि यादव,रिंकू यादव आदि भाग लेंगे।
कठिन दौर में जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद को हराकर जीत का डंका बजाने वाले संगठन आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार भी इस कार्यक्रम में वक्ता के बतौर रहेंगे।
भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि 20 मई को देश के मजदूर संगठनों की ओर से संयुक्त राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल है।इस हड़ताल को व्यापक बनाने में पार्टी मजबूती से लगेगी। संविधान विरोधी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में चल रहे आंदोलन के प्रति संवाददाता सम्मेलन से एकजुटता प्रदर्शित की गई।आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और देश की मजबूती और एकता की रक्षा के लिए साझे संघर्ष जरूरी औजार हैं।
इस अवसर पर आइसा के महासचिव प्रसेनजीत कुमार, वरिष्ठ नेता आर के सहनी, अभिषेक कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
प्रिंस राज : भाकपा(माले) जिला कार्यालय।

