जगजीवन नगर के अम्बेडकर चौक और बाबा साहेब की स्थापित प्रतिमा का 13.59 लाख लागत से होगा सौंदर्यीकरण:_गरिमा

इसके साथ अनेक वार्डों में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला और पेबर ब्लॉक रोड निर्माण की कुल 99.62 लाख की डेढ़ दर्जन योजनाओं का बांटा कार्यादेश

 

कार्यादेश जारी होने की तिथि से तीन माह के अंदर मानक गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने का आदेश

 

 

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार):_जगजीवन नगर के अम्बेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सहित उक्त प्रतिमा स्थल का के अम्बेडकर चौक के संपूर्ण सौंदर्यीकरण की कुल कुल 13,59000 की लागत वाली उनकी महत्वाकांक्षी योजना को नगर निगम बोर्ड से मिली स्वीकृति के आधार पर कार्यादेश दिया गया। कार्यादेश सौंपने के साथ ही महापौर ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए निर्धारित तीन माह की समय सीमा अंदर ही पूरी मानक गुणवत्ता के साथ संपन्न करने का आदेश दिया। इसकी जानकारी साझा करने के साथ महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि विभिन्न वार्डों में पीसीसी, आरसीसी और पेबर ब्लॉक सड़क निर्माण से संबंधित कुल 99,62326 की लागत वाली करीब डेढ़ दर्जन योजनाओं का कार्यादेश महापौर द्वारा सौंपा गया। जिसकी जानकारी देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड-38 में भी खुशियाल महतो के घर से अमेरिका महतो तक पेबर ब्लॉक तथा प्रेमचन्द्र मिश्र के घर से रामशीष मिश्र के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क का निर्माण प्राक्कलित राशि- 3,39400/ शामिल है। वही

वार्ड-25 में सरस्वती नगर के नारायण चौबे के घर से नंदकिशोर प्रसाद के घर तक और दीपक पाण्डेय के घर से भगवती नगर मेन रोड तक, तथा हरिवाटिका चौक के श्रवण चौधरी के घर से दशरथ चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की कुल राशि- 11,51000 पारित है। इसी प्रकार वार्ड-29 में धोबिया टोला में रोहित श्रीवास्तव के घर से सुनील सहाय के घर तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण पर 944400 की लागत को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 40 में चरगाहां पीपल पेड़ से छठ घाट पुल तक पीसीसी सड़क निर्माण की योजना पर 7,19000 के खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसी के साथ वार्ड- 18 में भोला एमपी चौक से छेदी लाल शर्मा के घर होते हुए मवेशी हॉस्पिटल से इमली चौक तक नाला निर्माण की स्वीकृत योजना पर 1492600 के लागत राशि की स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड 27 में दिनेश कुमार के घर से राजू सिंह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 5,63505 की लागत से पूरा करने निर्देश दिए गए हैं। वही वार्ड 27 में ही कृष्णा यादव के घर से आकाश यादव के घर तक एवं सुरेन्द्र यादव के घर से अभिषेक यादव के घर तक सड़क निर्माण कार्य की 9,92704 वाली योजना का भी कार्यादेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *