28 सितंबर को होने वाले छात्र युवा अधिकार मार्च को सफल करने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र युवा के बीच चल रही है सघन युवा संवाद,
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र युवाओ की बैठक शुभंकरपुर मोहल्ले के अंदर चल रहे A to Z स्टडी ग्रुप में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रतियोगी छात्र अनिल मिश्रा व सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में अपनी बातो को रखते हुए आर वाई ए के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजू कर्ण ने कहा की केंद्र व राज्य की सरकार यूवाओ के रोजगार के सवाल पर कुंभकरण की निंद्रा में सोई हुई है। यूवाओ की शैक्षणिक योग्यता को केंद्र सरकार लैटरल एंट्री और कॉलेजियम सिस्टम के माध्यम से देश के शीर्षस्थ पद यूपीएससी और ज्यूडिशियरी के शाख को खत्म करने पे तुली है। सरकार ये चाहती है की गरीब मध्यम परिवार के बच्चे उच्च पद पे नही बैठे इसलिए इसे अंबानी अडानी से सौदा कर के खत्म कर रही हैं। वही राज्य सरकार रोजगार का ढिंढोला पिटती है लेकिन शिक्षक भर्ती के अलावा अन्य विभागों के भर्ती को लटकाती है।आज सिविल कोर्ट के क्लर्क और चपरासी का फॉर्म भरें हुए 2 साल और बिहार एसएससी का फॉर्म भरे हुए 1साल से ऊपर हो गया लेकिन परीक्षा तिथि को लेकर कोई गंभीरता नही दिखा रही है सरकार।आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पेपर लेती भी है तो ओएमआर शीट का कार्बन कॉपी नही देती है जिसके कारण छात्रों के अंदर अपने रिजल्ट को लेकर भय उत्पन्न रहती है।
लंबे समय से लाइब्रेरी की बहाली को लेकर युवा संघर्ष कर रहे है लेकिन बहाली नही निकाला जा रहा है। इसके खिलाफ 28 सितंबर को छात्र यूवाओ को व्यापक स्तर पर गोलबंद कर आंदोलन को तेज किया जायेगा।
वहीं आर वाई ए नेता दीपक कुमार ने कहा की केंद्र व बिहार की सरकार यूवाओ से रोजगार के नाम पर पैसा कमाने का एक प्लेटफार्म बना लिया है।सिर्फ फॉर्म के नाम पर छात्रों से करोड़ो में रूपया वसूला जा रहा है।लेकिन परीक्षा की सालों साल तक कोई चर्चा नहीं होती है।वहीं प्रतियोगी छात्र अनिल मिश्रा व सचिन कुमार ने कहा की केंद्र व राज्य में खाली पदों को भरने एवं रोजगार के सवाल कों लेकर 28 सितंबर को हम छात्र युवा आक्रोश मार्च निकालेंगे।
बैठक में सौरभ कुमार,सचिन ,गौतम कुमार,मुकेश, साजन, सुमित,चंदन,नीरज,शंकर सहित दर्जनों युवा शामिल थे।