दरभंगा (आई ए खान) : जिले के सिंहवाडा प्रखंड अंतर्गत मनकौली पंचायत में प्राचीन छठ घाट है जो तारा घाट के नाम से प्रसिद्ध है। यहाँ हर बार की तरह इस बार भी छठ पूजा बड़े ही हर्षोउल्लास , आमोद- प्रमोद के साथ मनाया गया जबकि इस बार पूजा मनाने वाले/ भक्तों को बागमती नदी से बाढ़ का आने से छठ घाट बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घाट स्थल पर कादो- कीचड़ इतना ज़्यादह था कि चार दिनों से काफी कोशिश करने के बावजूद भी जब लोग घाट बनाने में असमर्थ हो गए तो आखिर में उन्हें प्लाईवुड का सहारा लेना पड़ा। फिर लोगों ने पैसा इकठ्ठा कर मिस्त्री को बुलाकर प्लाईवुड ठुकवाकर छठ घाट को सजाया।
अभिषेक ठाकुर, जिला शोसल मीडिया प्रभारी दरभंगा MSU, ने बताया की हमलोग पूवर्ज के समय से ही इस प्रचीन छठ घाट पर बड़े ही धूम धाम से पूजा करते आ रहे हैं और आज भी इस घाट पर उसी तरह पूजा हो रही है और इसी तरह भगवान की कृपया से भविष्य में होता रहेगा। अभिषेक ठाकुर ने कहा ‘जब ईरादे पक्के हों तो दिक्कतें भी हो जाती हैं आसान’। छठ घाट पर उपस्थित प्रवीण ठाकुर, जीतू ठाकुर, आकाश ठाकुर , कन्हैया लाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, विक्रम ठाकुर , बहुरण ठाकुर , राजेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, कुन्दन ठाकुर, ललित ठाकुर, सुमीत ठाकुर आदि ने समस्त देशवासियों को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।