अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य थोड़ी देर में
शिवहर (संजय गुप्ता) : लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के आज तीसरे दिन रविवार को शाम जिले के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा। आज व्रतियों के द्वारा भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य थोड़ी देर में दिया जाएगा।
स्वच्छता पवित्रता का पर्व चैती छठ जिले में मनाया जा रहा है। नारियल ,केला ,सेब, संतरा, अंगूर ,सुथनी, बोरी, मिठाई ,ईख, मिट्टी के हाथी, नींबू आदि पूजन सामग्रियों से अर्ध्य दिया जाएगा ।
शक्ति के साथ पूजन- अर्चन व दर्शन का चार दिवस महापर्व चैती छठ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी विशेष तैयारी की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया है।
चैती छठ को लेकर गांव से लेकर शहर तक उत्साह का माहौल है।
जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल , नगर कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने जिले के कई छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। तथा छठ घाटों पर नाविक ,गोताखोर ,मेडिकल टीम और अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति की गई है।