दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट ):_लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में संपन्न हुआ जहा केंद्रीय मंत्री एवं हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर युवा लोजपा रामविलास दरभंगा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।
यूवा लोजपा (रामबिलास) जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से सही मार्गदर्शन मिलेगा और पार्टी के पद्म भूषण से सम्मानित सवर्गी रामबिलास पासवान जी के पद चिन्हों पर ले जाने का काम करेंगे ! साथ में जिला प्रधान महासचिव राकेश पासवान यूवा, लोजपा के हनुमान नगर प्रखण्ड अधक्ष्य सचिन पासवान, यूवा लोजपा हायाघाट प्रखण्ड अधक्ष्य प्राण शर्मा, यूवा लोजपा के साथी संतोष शाह, दिलीप सहनी, यूवा लोजपा बहेरी प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ पासवान, यूवा लोजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान यूवा , लोजपा के महासचिव श्रवण यादव , मदन पंडित, यूवा लोजपा महासचिव आशीष पाठक, छात्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिल कुमार , मनोज पासवान , रामाशीष सहनी, रोहित पासवान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाए देते हुऐ बधाई दी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री चिराग पासवान जी नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।