चंपारण विवाह भवन में युवा समागम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

  • बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभुषण कुमार) : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कल पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित हो रहे युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर चंपारण विवाह भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान की बिहार सरकार बिहार के युवाओं को झूठ व फरेब की राजनीति करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।बिहार के युवा शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी देश-विदेश में दर-दर की ठोकरे खाने को विवस है।यह इसलिए है ताकि वर्तमान राजनीतिक आकाओ से कोई सवाल ना पूछ सके और बदलाव की मांग ना उठा सके।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि युवा दिवस पर कल आयोजित हो रहे हैं युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में बेतिया,नौतन,चनपटिया,नरकटियागंज और लौरिया से हजारों की संख्या में युवा साथी भाग ले रहे हैं।और आज ही सभी मंडलो से युवा शाम के 5 बजे पटना को कुच करेंगें।

उन्होंने कहा कि सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं को जातीय राजनीति के बंधन में बांधने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।बिहार का युवा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर इन्हें गद्दी से बेदखल करेंगे।बिहार में हमें अपने संघर्ष से युवाओं के चित पर छाई उदासी को खत्म करना है,इस नकारात्मक मौसम एवं इस बेबसी के आवरण को उखाड़ कर फेंक देना है और बिहार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।मौके पर जिला महामंत्री किशन श्रीवास्तव, जिला मंत्री संजय यादव,मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *