ग्रामीण मजदूरों के सवालों पर 25 जुलाई को होगा बिहार विधान सभा मार्च :_ शत्रुधन सहनी

 

खेग्रामस जिला परिषद की बैठक संपन्न।

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की जिला स्तरीय बैठक भाकपा(माले) जिला कार्यालय में जिला सचिव सत्यनारायण पासवान पप्पू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर संगठन के राज्य सचिव शत्रुधन सहनी शामिल हुए।

 

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव श्री सहनी ने कहा की महागठबंधन सरकार में हासिल उपलब्धियों को छीनने में भाजपा नीतीश जी को सामने रखकर लगी हुई है। दलित- गरीबों पर हमले तेज हुए हैं और उन्हें आपस में लड़ाने की राजनीति कर रही है। संगठन दलित- गरीबों की सामूहिक दावेदारी को बढ़ाने के लिए बड़ा अभियान तेज करेगी और विधानसभा सत्र के समक्ष अपने सवालों को रखेगी। संगठन 5 गारंटी आंदोलन को नए तेवर के साथ सामने लाएगी।

 

श्री सहनी ने कहा की गरीबों को उजाड़ने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, सभी भूमिहीन को 3 डिसमिल जमीन देने सहित अन्य गरीब से जुड़ी सवालों को लेकर 25 जुलाई को बिहार विधान सभा का मार्च किया जायेगा।

 

वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की आज भाजपा की सरकार आते ही वंचित तबकों पर हमला तेज हुआ है। महागठबंधन सरकार द्वारा वंचित तबकों के लिए लाए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहां की ठीक उसी तर्ज पर आज तीन फौजदारी कानून को लाया गया है जहा पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। इस सभी कानूनों के बारे में गांव गांव में जनता को बताना होगा।

 

बैठक मे शनिचरी देवी,हरि पासवान,जमालुददीन,देवेन्द्र चौधरी,शिवचंद्र पासवान, जितेन्द्र सदा,विश्वनाथ पासवान, साजन दास,देवेन्द्र पासवान,मोशरफ प्रवीण, महमूदा खातून उपस्थित थे।

 

बैठक से निर्णय लिया गया कि 5-15 जुलाई तक गाँव पंचायत प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *