गोबरौरा पंचायत का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बृहस्पतिवार को सवा बारह बजे तक रहा बंद

 

लौरिया,पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) :  प्रखंड क्षेत्र के गोबरौरा पंचायत स्थित अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिन के सवा बारह बजे तक बंद था। इस दौरान दवा लेने के लिए मरीज अस्पताल के बाहर घण्टो बैठकर अस्पताल कर्मी का इंतिजार कर रहे थे। गोबरौरा गांव के ही पचहत्तर वर्षीय ठग महतो ने बताया कि मुझे कई दिन से खांसी है। खांसी का दवा लेने आये थे। अभी तक अस्पताल का कोई भी कर्मी नही आया है। जिससे बैठकर अस्पताल कर्मी का इंतिजार कर रहे हैं। वही दूसरा 84 वर्षीय ब्यक्ति फेकू महतो ने बताया कि कमर में दर्द है। दवा लेने के लिए अस्पताल के गेट पर घण्टो से बैठे हैं।अभी तक अस्पताल का कर्मी अस्पताल नही पहुंचा है।

इधर अस्पताल का कर्मी एलटी अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल का चाभी परिचारिक के पास रहता है। जो कि चुनाव सम्बंधित कागज लेने लौरिया प्रखंड कार्यालय गए हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि इस अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो परिचारिक, एक एएनएम, एक डेटा ऑपरेटर कार्यरत्त है। सभी लोग चुनाव सम्बंधित कागजात प्रखंड कार्यालय रिसीव करने गए है। इस कारण अस्पताल बंद है। आते ही अस्पताल खुल जायेगा।

वही स्थानीय ग्रामीण प्रकाश मिश्रा,महेंद्र पटेल,नंदलाल यादव,महेंद्र पासवान न संजुक्त रूप से बताया कि यह अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेरे घर के समिप है कब खुलता है, कब बंद होता है, हमलोगों आजतक नही देखे हैं। अस्पताल के कर्मी अपने मन से अस्पताल संचालन करते हैं।

वही इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार यादव ने बताया की अस्पताल के परिचारिक चुनाव सम्बंधित कागज लेने प्रखंड कार्यालय गए हुए हैं। आते ही अस्पताल खुल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *