गृहमंत्री मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करो की माँग को लेकर वामदल ने निकाला प्रतिवाद मार्च

 

दरभंगा:_ वाम दलों के संयुक्त आह्वान पर देश व्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत दरभंगा में सीपीआई, सीपीआईएम, एवं सीपीआई एम एल के जिला सचिव के नेतृत्व में लहेरिया सराय पोलो मैदान से हजारों लोगों का मार्च पिछले संसदीय सत्र के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब पर अपमान जनक टिपणी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के बरखास्तगी की माँग एवं देश के आवाम से गृहमंत्री माफ़ी मांगो एवं संविधान व लोकतंत्र पर हमला नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाते हुए बाबा साहब के स्मारक स्थल पर पहुँचा जहाँ बाबा साहब पर माल्या अर्पण करने के वाद मार्च रेलवे स्टेशन, चट्टी चौक, पोस्ट ऑफिस होते हुए लहेरया सराय टॉवर, लोहिया चौक होते हुए पुनः टॉवर होते हुए जिला समहरणालय होते हुए लहेरिया सराय कमीशनरी होते हुए रोटरी क्लब पहुंचा जहाँ प्रदर्शनकारियों की एक सभा आयोजित किया गया सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह ऐकटू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, सीपीआई के साथी अहमद अली तमन्ने, सीपीआई एम के साथी दिनेश झा ने संयुक्त रूप से किया।

सभा को सीपीआई के जिला मंत्री नारायण जी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, सुधीर साह, विश्वनाथ सिंह, मो0 कलाम, गौतमकांत चौधरी, ललित मिश्र, रामनाथ पासवन, राम नरेश राय, सीपीआई एम के जिला मंत्री मंटू ठाकुर, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, राम सागर पासवान, गोपाल ठाकुर, दिलीप भगत, गणेश महतो, शिला देवी, तब्बोसुम, सीपीआई एम एल के जिला सचिव, बैद्यनाथ यादव, हरी पासवान, अभिषेक कुमार, मो0 जमालूद्दीन, विनोद सिंह, देवेंदर कुमार, सविता देवी, सत्यनारायण पासवान पप्पू, सुरेंदर पासवान, सिवन यादव, परवीन यादव, प्रिंस कर्ण आदि ने सम्बोधित किया।

 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश के अंदर मोदी सरकार खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। संसद के अंदर आंबेडकर – आंबेडकर कहकर संविधान निर्माता का मजाक बनाया गया है। ऐसे गृह मंत्री को तत्काल पद से हटाना चाहिए।

वाम नेताओं ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए लाल झंडा गांव – गांव में अभियान चलाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *