




बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_28 अप्रैल संध्या 6:00 बजे सुप्रिया रोड (संगम भवन) में डॉ .पुष्पा पांडे द्वारा गीता ज्ञान को स्पष्ट किया गया
ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी , बेतिया मेयर गरिमा देवी शिकारिया, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सीमा गुप्ता,

एम सीच सुपरिंटेंडेंट सुधा भारती, प्रकाश राय, आचार्य अरुण शास्त्री सभी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया

वक्ता डॉ. पुष्पा ने कहा वर्तमान समय दो तरह की हमारी विचारधाराएं हैं एक वो जो परमात्मा की प्रीत बुद्धि हैं जिन्हें पांडव कहते हैं और एक वह जो परमात्मा के विपरीत बुद्धि है जिन्हें कौरव सेना कहते हैं हम सभी स्वयं को पांडवों के स्वरूप में ढाल सकते हैं पांडव की व्याख्या अर्जुन से प्रारंभ होती है
⭐ अर्जुन अर्थात परमात्मा के ज्ञान को अर्जन करना
⭐नकुल अर्थात परमात्मा की हर एक्टिविटी का नकल करना
⭐सहदेव अर्थात जो परमात्मा की नकल करते हैं उससे जो औरा का निर्माण होता है और हम देव सामान बन जाते हैं इंद्रिया भी प्योर हो जाती हैं
⭐भीम अर्थात आत्म ज्ञान से शक्तिशाली
⭐युधिष्ठिर अर्थात इस संसार की परिस्थितियों में रहते हुए स्वयं की स्थिति को आत्म स्थिति में स्थिर करना
इस प्रकार से पांडवों की विशेषताएं हर एक आत्मा के अंदर मौजूद है जिसे हमें जागृत करना है श्रीमद् भागवत गीता में कहा गया है मनमना भव अर्थात स्वयं को आत्मा समझकर परमात्मा की याद में रहना इस अभ्यास के द्वारा हमारा जीवन आत्मा की सातों गुणों (सुख, शांति, प्रेम, आनंद ,पवित्रता और शक्ति )से परिपूर्ण हो जाएगा और हमारा जीवन एक सही मार्गदर्शन प्राप्त कर उस पर चलने की शक्ति प्राप्त होती है
मेयर गरिमा सिकारीया जी ने का कहां इस तरह का प्रोग्राम में सम्मिलित होने से मेंटली रूप से काफी शांति मिलती है ब्रह्मा कुमारीज का कार्य काफी सराहानिय है हम बेतिया वासी काफी सौभाग्य शाली है इस तरह के प्रोग्राम में हम सभी सम्मिलित हुए हैं आगे भी इस तरह का प्रोग्राम होता रहे
कार्यक्रम की अंत में डॉक्टर पुष्पा पांडे को रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजय कुमार और उनके साथ के मेंबर दीदी जी को सम्मानित किया फूलों की गुलदस्ते से और मारवाड़ी महीला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा माधो गढ़िया नींद दीदी कुछ शाल और फूलों की गुलदस्ते से सम्मानित किया
कार्यक्रम के अंत में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराते हुए विराम दी गई।

