केवटी विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात कार्यक्रम

दरभंगा:_केवटी के बूथ स० 229 और 230 पर केवटी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ० मुरारी मोहन झा ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 121वे एपिसोड को महादलित टोला में कार्यकर्ताओं के साथ सुनी। इस दौरान विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हम सभी को बहुत कुछ जानने और समझने का अवसर प्राप्त होता हैं। यह काफी प्रेरणादायक कार्यक्रम हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं। जिससे जनता का उनके प्रति और लगाव बढ़ता हैं। उसके बाद विधायक ने केवटी प्रखण्ड के नयागांव निवासी उगन दास के घर पहुँच कर बिहार बोर्ड के मेट्रिक परीक्षा में 472 अंक लाकर पूरे जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं, उन्हें टैब देकर प्रोत्साहित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण मिश्र, राम किशुन दास, रमेश दास, करुणानंद मिश्र, योगिंद्र यादव, पप्पू पासवान, गणेश यादव, दशरथ दास, शिवम् यादव, लक्ष्मण दास, राम शरण दास, शक्ल देव, शिव शंकर साह, रामाशीष पासवान एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *