




दरभंगा/केवटी:_ सदर 2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी व सीओ भास्कर कुमार मंडल एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अधिकारियों ने अपने क्षेत्र अन्तर्गत जन प्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, समिति, वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ महाशिवरात्रि पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनाने की अपिल की। अधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों से पूजा के दौरान डिजे नहीं बजाने, अपवाह से बचने, शराब माफियों तथा गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा इसकी सूचना प्रशासन को देकर सहयोग करने की अपील की। मौके पर एसआई मो. लुकमान, धर्मेश यादव, अब्दुल मन्नान अंसारी, मो. जुही आदि मौजूद थे।
Post Views: 69

