दरभंगा:_ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शराब माफियाओं व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। केवटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में गाड़ी का कागजात, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की आदि की जांच की गई। इस दौरान 5 बाइक चालकों से ₹ 4500/- रूपये का चलान काटे गए। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना खास कर मोटर साइकिल के द्वारा होने वाली दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बगैर हेलमेट और बाइक से संबंधित पेपर के साथ हीं ड्राइविंग लाइसेंस तथा आनर बुक आदि की जाँच की गई है। वाहन चेकिंग की खबर सुन कर दर्जनों मोटर साइकिल चालक इधर उधर भागते हुए नजर आए। इस अभियान से बीना हेलमेट व बिना कागजात के गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया।
Post Views: 40