केवटी इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व मे केवटी प्रखण्ड मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण किया गया प्रदर्शन 

 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  जिला के केवटी पंचायत भवन से मार्च निकला गया जो केवटी दुर्गा मंदिर केवटी थाना व केवटी हॉस्पिटल होते हुए केवटी अंचल प्रखण्ड मुख्यालय तक मार्च निकला गया।
जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव राजद नेता प्रदीप कुमार पंकज सी पी आई के अंचल मंत्री ललित मिश्र कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण जी झा राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रामनरेश यादव बदरे आलम माले के नेता बेचन यादव सी पी आई नेता धयानी पासवान ने किया।

जबरन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना बंद करने 200 यूनिट बिजली फ्री करने
दाखिल ख़ारिज मे धुसखोरी पर रोक लगाने।
सभी छूटे हुए परिवार को राशन कार्ड अबिलम्ब मुहैया कराने।
बृद्धा बिकलांग व बिधवा पेंशन के लाभ्यर्थी को 5000 मासिक देने कि गारंटी करने

बंद परे सभी सरकारी स्टेट बोरिंग को चालू करने।
वर्षो से बंद परे रैयाम चीनी मिल को अबिलम्ब चालू करने।
केवटी प्रखण्ड को सूखा ग्रस्त घोषित करो एवं जल संकट को दूर करने।
प्रखण्ड क्षेत्र में बंद पड़े सभी जल नल योजना की जांच कराने।
केवटी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को ठीक कर अपराध पर लगाम लगाने ।
सभी भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल व पक्का मकान देने कि गारंटी करने ।
बिहार सरकार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री लघु उधमी योजना के अंतर्गत सभी गरीबो को 2-2 लाख रुपए क भुगतान करने।
मनरेगा को क़ृषि कार्य से जोड़कर मनरेगा मजदूरों को 600 रुपैया दैनिक मजदूरी का भुगतान करने।
केवटी प्रखण्ड के अंतर्गत सभी भवन विहीन उप स्वास्थ केंद्र का अबिलम्ब भवन निर्माण करने।
मनुष्य के तमाम जरूरत के सामानो पर आसमान छुति मंहगाई पर रोक लगाने।
NH 527B मे किसानो कि अधूग्रीहित जमीन का मुआवजा 2013 मे बने जमीन अधिग्रहण कानून के मुताबिक मुआवजा देने को लेकर केवटी प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।धरना स्थल पर धरना कि अध्यक्षता माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव राजद के प्रदीप कुमार पंकज सी पी आई के अंचल सचिव ललित मिश्र कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण जी झा के संयुक्त अध्यक्षमंडली ने किया।
सभा को केवटी के पूर्व विधायक फराज फातमी राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव राम नरेश यादव माले के बेचन यादव सी पी आई मो चाँद धयानी पासवान लोकेश नाथ झा माले के सायरा खातून कमल पासवान कांग्रेस के दिनेश मिश्र रौशन झा राजद के मो इकरामल अशोक पासवान राकेश कुमार पासवान नागमणि कासिफ जोहा मो ग़ालिब बिक्रांत प्रताप साह उमेश महतो देवेंद्र यादव जगदीर यादव शमीम जावेद पुराण साह रबी कुमार आदि ने सम्बोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *