कुशेश्वर स्थान विधानसभा में भाई बहन का अटूट व
दरभंगा:__ प्रेस रिलीज जारी करते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने कहा हर साल के भांति इस साल भी कुशेश्वरस्थान का बेटा समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में समैला टावर चौक पर सैकड़ों बहनों के साथ रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया है। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा जब से हम छात्र संघ का अध्यक्ष बने थे। उसी समय से विगत 8 साल से हर बार कार्यक्रम आयोजित कर भाई बहन के बीच जो अटूट प्यार प्रेम स्नेह व सम्मना हैं यह परंपरा समाज के अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण से सदैव स्थापित रहे। जिसका उदहारण का अंग बनने हेतु आयोजित कड़ते है। यह रक्षा बंधन कार्यक्रम हर साल अलग अलग जगह मनाया जाता है। ताकि समाज के अंदर एक सकारात्मक संदेश जा सके। वही छात्रा अनुराधा कुमारी ने कहा है कि हम सभी लड़कियों के लिए गर्व की बात है। त्रिभुवन भैया सदैव पूरे कुशेश्वर स्थान के एक एक गाँव के लोगो का दुख दर्द में खड़े रहते हैं हमलोगो को कही भी स्कूल कॉलेज ब्लॉक या किसी जगह कोई समस्या आता है तो हमलोग कॉल कड़ते है जानकारी देते हैं तुरन्त उस पर एक्शन लेकर समस्याओं का निदान करते हैं। आज तो सच में एक बहन के रुप में भाई को राखी बांधने का अवसर दिया है और साबित किया है कि हम सभी बहनों का सच्चा भाई है। वही सपना कुमारी ने कहा जब हम सभी बहनो के साथ इतने सच्चे अच्छे भाई है तो भले हमलोगो को कैसे समस्या आएगी। वही संस्थान का संचालिका ऋतु शर्मा ने कही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार जी ने सदैव समाज कोवएक जुट करने के लिए जन समस्याओं को निदान करने के लिए जनताओं की आबाज को बुलंद करने के लिए छात्र छात्राओं की समस्याओ को हल करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जिससे लाखो लोगो को सकारात्मक लाभ मिलता है और सभी का हिम्मत हौसला बुलंद रहता है क्षेत्र के अंदर ऐसे सकारात्मक सोच रखने बाले जहाँ भी रहेगा ईश्वर उसे सदैव बुलन्दी के मार्ग पर बढाता ही रहेगा। भारती कुमारी अंशु कुमारी भावना कुमारी साजन कुमारी अंत अभिलाषा कुमारी फूल कुमारी साधना कुमारी शिवानी कुमारी उजाला कुमारी अंजली कुमारी सुनीति कुमारी काजल यादव मुस्कान कुमारी नंदनी कुमारी राजनंदनी कुमारी ज्योति कुमारी राजू कुमारी खुशबू कुमारी सपना कुमारी लक्ष्मी कुमारी गुंजा कुमारी नेहा कुमारी रचना कुमारी आशिका कुमारी राधा कुमारी तुलसी कुमारी पूजा कुमारी मंजीता कुमारी अंजू कुमारी अनुपम कुमारी कविता कुमारी प्रियदर्शनी कुमारी खुशी कुमारी सहित सैकड़ो बहनो ने उपस्थित होकर कलाई पर राखी बांधी हैं।