NSS के स्वयंसेवकों व कर्मियों का बढ़ाया हौसला
दरभंगा (नंदू ठाकुर) :_स्वच्छता का मैसेज दूर तलक जाए इसके लिये संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने शनिवार को स्वयं झाड़ू थाम लिया। स्वाभाविक है कि ऐसे में विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी पीछे नहीं रहे और सभी ने कैम्पस में सामूहिक रूप से झाड़ू लगाया। घास-फूस को भी उखाड़ा गया और साफ-सफाई की गई। मौके पर कुलपति पांडेय ने सभी का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आंतरिक व वाह्य स्वच्छता हमारे संस्कारों को प्रतिविम्बित करती है। इसकी शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए। तभी आप दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कैम्पस के अलावा अन्य संस्थानों को भी साफ सुथरा करने की सलाह दी।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि स्नातकोत्तर एनएसएस इकाई द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज की सारी गतिविधियां महाराजाधिराज डॉ सर कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर कुलपति प्रो0 पांडेय द्वारा माल्यार्पण के बाद शुरु हुई। स्नातकोत्तर समेत शिक्षा शास्त्र विभाग के स्वयंसेवकों के साथ साथ सभी विभागाध्यक्षों, प्रध्यापकों व अन्य कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। नतीजा रहा कि ग्रह- नक्षत्र वाटिका समेत परिसर का अन्य भाग चकाचक हो गया। इसी क्रम में स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी सह कला रंजिनी की संयोजिका डॉ. साधना शर्मा ने सभी को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ पत्र देकर जन- जागरण की अपील की। कार्यक्रम में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. शिवलोचन झा, शिक्षा शास्त्र के पवन सहनी भी शरीक हुए।