दरभंगा(नंदू ठाकुर):_लनामिवि। शारदीय दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में 10 से 13 अक्टूबर को विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। विगत जुलाई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बुधवार शाम कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव कार्यालय द्वारा पत्र जारी किया गया। जारी पत्र के आलोक में सभी महाविद्यालयों के
प्रधानाचार्यों को आदेश दिया गया है कि महाविद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों और अतिथि शिक्षकों को पचास हजार रुपए की अग्रिम राशि दी जाएगी। उक्त राशि आगामी माह अक्टूबर- नवंबर 2024 की सैलरी से एडजस्ट की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि बीपीएससी/ बीएसयूसी से चयनित वैसे शिक्षक जिन्होंने एक माह की सेवा समाप्त कर ली है, उन्हें भी पचास हजार रुपए का भुगतान किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
Post Views: 65