कुपोषण दर घटाना है तो ग्रोथ मॉनिटरिंग और पोषाहार जरूरी-सीडीपीओ

 

दरभंगा:__ रिस्पॉन्स प्रोग्राम ऑफ द गवर्नमेंट के तहत 05 और 06 दिसंबर को दो बैच में कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सभी 126 आँगनवाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन यूनिसेफ-जीपीएसवीएस बीआईएजी के जिला समन्वयक श्याम कुमार सिंह के द्वारा किया गया, जिसमें अभिभावकों और लाभार्थियों की काउंसलिंग,ग्रोथ मॉनिटरिंग,ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHSND)और रेफरल सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी ने संबोधन में कहा कि यदि कुपोषण दर में कमी लाना है तो ग्रोथ मॉनिटरिंग और पोषाहार बहुत जरूरी है, साथ ही उसे पोषण ट्रैकर पर भी इंट्री करना है। बाढ़ के दौरान पोषण ट्रैकर में परियोजना का स्थान जिले में नीचे गिर गया था। अब स्थिति सामान्य है तो हमे हर हाल में पोषण ट्रैकर इंट्री में जिले में टॉप थ्री में स्थान बनाना है।

आज का यह प्रशिक्षण इस दिशा में बहुत मददगार होगा। उन्होंने यूनिसेफ जीपीएसवीएस टीम को इस प्रशिक्षण में सहयोग करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

प्रमुख सत्र में मुख्य प्रशिक्षक श्याम कुमार सिंह ने आँगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पोषक क्षेत्र में अभिभावक संपर्क अभियान “आओ फिर शुरुआत करें” चलाने, बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग और कुपोषण की पहचान कर उन बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु अतिरिक्त पोषाहार और चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता, वीएच एसएनडी के दिन की जानेवाली गतिविधियों और विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,आयुष्मान कार्ड, परवरिश योजना आदि में पात्र लाभार्थियों की मदद करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए यह विश्वास जताया कि बाढ़ के कारण आँगनवाड़ी केंद्रों पर सेवाओं में जो बाधा उत्पन्न हुई उसे हम शीघ्र ही पूर्णत: बहाल करने में सफल होंगे।

प्रशिक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन को ऑपरेट करने और विभिन्न मोबाईल एप्स के ऊपर भी प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि कुल 126 आँगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ।

प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों के प्रति स्वागत संबोधन लेडीज सुपरवाईजर श्रीमती प्रतिभा कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती अंकिता कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *