कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से वामपंथी आंदोलन को हुआ है भारी नुकसान उनके अधूरे सपने को सीपीआई करेगी पूरा

 

दरभंगा  (ब्यूरो रिपोर्ट): अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दुनिया के विख्यात कम्युनिस्ट नेता, स्वामीनाथन कमीशन के इकलौते किसान सदस्य, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अतुल कुमार अंजान की शोक व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सीपीआई के जिला सह सचिव राम नरेश राय की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय लालबाग में संपन्न हुई। जहां वक्ताओं ने कहा कि कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से दुनिया के अंदर कम्युनिस्ट आंदोलन को गहरा क्षति पहुंचा है।

कॉ० अतुल कुमार अंजान प्रखर वक्ता थे। वह देश के दलित, शोषित, पीड़ित, किसान-मजदूर छात्र नौजवान के पीड़ा को बड़ी प्रमुखता से किसी भी पटल पर रखते थे। उनके जाने से पूरे देश में सभी वर्गों में काफी हताश है। पार्टी इस अवसर पर पूरे देश में तीन दिवसीय शोक घोषित की है। आज इसी कड़ी में हम लोग उनके निधन के उपरांत शोक व श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रहे हैं।

इस अवसर पर हम लोग यह संकल्प लेंगे की कामरेड अतुल कुमार अंजान ने जो बेहतर भारत की सपना देखा था उसे हम लोग पूरा करने का काम करेंगे।

ज्ञात होगी 3 मई को अगले सुबह बरसों से कैंसर से पीड़ित कॉ० अतुल कुमार अंजान का निधन लखनऊ के निजी अस्पताल में हो गयी। वे अपने पीछे पूरे भरे पूरे परिवार को छोड़कर गए हैं। कल संध्या 4:00 बजे देश के सभी वामपंथी दलों के शिष्य नेतृत्व व इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनका बिहार से काफी गहरा नाता था। वे कम्युनिस्ट पार्टी में उत्तर पूर्वी भारत के बड़े नेताओं के तौर पर अपनी पहचान बनाए थे। वे हिंदी, ब्रिजिका, भोजपुरी, जापानी, इंग्लिश, उर्दू सहित कई भाषाओं के विद्वान थे। उनका जन्म बिहार के बांका जिला में हुआ था। उनके पिता देश के एक बड़े प्रतिष्ठित चिकित्सक थे। वे चिकित्सा के कार्यों हेतु लखनऊ में ही बस गए।

उनके ससुर कामरेड इंद्रजीत सिंहा वर्षों तक राज्यसभा के सदस्य रहे। उनके शोक सभा में किसान सभा के राज्य अध्यक्ष राम कुमार झा, नारायण जी झा सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अहमद अली तमन्ना सचिव किसान सभा दरभंगा जिला, मणिकांत झा, चंद्र किशोर झा,जीवछ पंडित , विश्वनाथ मिश्र , शिव कुमार सिंह , हर्ष राजवर्धन रामनाथ पंजियार ,पवन चौधरी ,राम आशीष राम ,अखिलेश चौधरी, सुधीर कुमार, शरद कुमार सिंह, हरे कृष्णा राम, ललित कुमार मिश्रा आदि ने गहरा शोक व्यक्त कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *