कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “अंबेडकर के सम्मान मे कांग्रेस है मैदान मे” कार्यक्रम के तहत एक विशाल मार्च दरभंगा मे निकला

दरभंगा :_केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन मे संविधान निर्माता डां. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ ज़िला कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे कड़े विरोध के क्रम मे मंगलवार को “अंबेडकर के सम्मान मे कांग्रेस है मैदान मे” कार्यक्रम के तहत एक विशाल मार्च बलभद्रपुर ज़िला कांग्रेस कार्यालय से लहेरियासराय समाहरणालय तक किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में हाथ मे बाबा साहब की तसवीर लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। इसी संदर्भ में राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दो ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह पर देश के करोड़ों लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है, कि अमित शाह को अविलंब पद से बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही दूसरे ज्ञापन में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से उत्तर बिहार व मिथिला का केंद्र दरभंगा को बिहार की उपराजधानी बनाने और पटना हाइकोर्ट की एक बेंच दरभंगा मे स्थापित करने की मांग की गई है।मौके पर, पूर्व मेयर अजय जालान, मीडिया प्रभारी मो.असलम, डिप्टी मेयर नाज़िया हसन, परमानंद झा, जीवन झा, दयानंद पासवान, पसरफ़राज़ अनवर, डां. विजयशंकर झा, मनोज झा, पंकज चौधरी, रतिकांत झा, कन्हैया झा, ई. कामेश्वर झा, प्रो. खादिम हुसैन, राजा अंसारी, सैयद तनवीर अनवर, एज़ाज़ अनवर, मो. अंसार, नवीन चौधरी, प्रो. उदयशंकर मिश्र, गणेश चौधरी, राहुल झा, रघुवंश कु. सिंह, धनंजय सिंह, शुशील सिंह, प्रिंस परवेज़, सुनील सिंह, उदितनारायण चौधरी, जयशंकर चौधरी, नारायणजी झा, प्रो. शिवनारायण पासवान, डां. सुरेश राम, मनोरंजन झा, महादेव चौधरी, मो.अंसार, हसमत अंसारी, विशाल कुमार, बसंत झा, अमरनाथ चौधरी, सिबली नोमानी, शाहिन परवेज़, मो.मुस्तुफा, मो.जहांगीर, हेमचंद्र झा, विद्यानंद झा, सुधीर यादव, राहुल भागवत, बासुदेव राम, रफी अहमद सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *