कमजोर बच्चों को अपनी स्थिति से उबरने के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ना जरूरी:_ गरिमा

 

झिलीया में समाज कल्याण विभाग से स्थापित “बाल गृह” के 12वें स्थापना दिवस पर बच्चों का जन्म दिन मानकर काटा गया केक

 

मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम महापौर ने कहा कि स्वावलंबी बनने के लिए शिक्षित होना सबसे जरूरी

 

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार):_ नगर के झिलीया मुहल्ले में स्थापित समाज कल्याण विभाग से संचालित “बाल गृह” का 12वा स्थापना दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जहां वर्तमान में आवासित दर्जनों बच्चों का जन्मदिन भी उत्साह पूर्वक मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आप सबका बालपन सामान्य नहीं हैं। आप में से अनेक को बालश्रम से मुक्त कराया या ट्रेनों में पाया गया है। समाज के कमजोर बच्चों को अपनी स्थिति से उबरने के लिए पूरे मनोयोग पूर्वक पढ़ना सबसे जरूरी है। तभी आप देश के एक होनहार युवा और जिम्मेदार बन आयेंगे। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित और सामर्थवान बनना सबसे जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल गृह के अधीक्षक राम चंद्र ने कहा कि हमारे संस्थान के सभी बच्चे जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग की मानक व्यवस्था के तहत अपनी उम्र सापेक्ष पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं। आज का आयोजन बाल गृह के बच्चों को दायित्व बोध का पाठ कराते हुए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *