कटैया पंचायत में नव निर्माणाधीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटैया र का सीएस ने किया औचक निरीक्षण।

 

पश्चिम चंपारण (ब्रजभूषण कुमार):_अस्पताल के लोकार्पण हेतु कवायद तेज।चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य जानकारी सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से ली।डेढ करोड के लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र बन कर है तैयार।प्रखंड के कटैया पंचायत के सहादतपुर में डेढ करोड के लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का आज सोमवार को सिवील सर्जन डॉ विजय कुमार ने निरीक्षण किया |इस मौके पर लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी भी उपस्थित रहे |सी एस के वहां पहुंचने की खबर पर वहां दर्जनों ग्रामीण भी इस स्वासथ केन्द्र का शीध्र उदघाटन करने की मांग करने लगे।इस मौके पर लोगों ने सी एस से इस अस्पताल को जल्द से जल्द चालु कराने की मांग की।सिविल सर्जन ने भी बताया कि शीघ्र ही इस अस्पताल के लिये भी चिकीत्सक व अन्य कर्मी आ जायेंगे।और यह अस्पताल भी चलने लगेगा। बतादे कि डेढ करोड के लागत से बन कर तैयार है अस्पताल चालु हो जाने से अगल बगल के गांवो सहित नवलपुर थाना क्षेत्र के लोगों की परेशानी खत्म हो जायेगी। इस मौके पर राजन कुमार प्रधान सहायक ,सीएस कार्यालय, भास्कर कुमार ,प्रधान सहायक लौरिया पीएससी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *