




बिस्फी :_औंसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सामने एनएच 527 बी पथ पर एक अपाची बाइक पर रखी गई 120 बोतल देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर अपाची वाइक से आरहे दो व्यक्ति को चेक किया तो वाइक पर बैग मे छुपाकर रखे 120 बोतल देशी शराब बरामद की गई । मौके पर शराब करोवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र का हैं राकेश पासवान और कमलेश कुमार के रूप में हुई । थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त शराब के साथ बाइक एवं गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कर्जवाई की जा रही हैं।
Post Views: 20

