माले पश्चिमी एरिया की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न,
4-5-6नवंबर को जनसम्पर्क, पदयात्रा मशाल जुलूस निकालने का फैसला,
दरभंगा (ब्यूरो रिर्पोट) : भाकपा माले पश्चिमी एरिया स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक शोभन गाँव में कोमलकांत यादव की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई है। बैठक में भाजपाई साजिश का भंडाफोड़ जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और भाजपा द्वारा किए गए धरना को नकारने के लिए जनता को बधाई दिया और महागठबंधन की ओर से 7 नवंबर को रिमाइंडर धरना पोलो मैदान लहेरियासराय में शामिल होने का आह्वान किया है।
बैठक से फैसला लिया गया है कि 4 – 6 नवंबर तक जन सम्पर्क, पदयात्रा, सभा ,मशाल जुलूस निकालकर आंदोलन को सफल बनाने व भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का अपील किया है। एम्स बनने तक आंदोलन करने का संकल्प दोहराया ।
बैठक में बोलते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा कॉर्पोरेट की सेवा करने में लगा हुआ है लेकिन जनता से धोखा किया है बंद मिल,बाढ़ सुखार, केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित कोई विकास का काम नही किया बल्की सिर्फ नफरत फैलाने में ही लगी है । अब एम्स बनने से रोकने में लगा हुआ है ।
इंसाफ़ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि स्वास्थ्य अधिकार के लिए एकजुट होकर आंदोलन में ताकत देने के लिए गाँव गाँव में बैठकर लोगो को गोलबंद करने में जी जान से जुट जाए। बैठक में बोलते हुए राज्यकमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि संविधान लोकतंत्र पर हमला करने वाले मोदी सरकार को दरभंगा की जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए ।
उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा कि सड़क की लड़ाई मजबूत बनाने से ही एम्स निर्माण होगा।बैठक में मो शोएव, कैलाश पासवान, पवन यादव,सागिर, धनराज साह, प्रदीप सहनी, मो आता,।मुनेश्वर मंडल,रामाशीष दास, मो छोटे,मो नासिवुल गीता देवी ने भी विचार रखे ।